बरेली/मीरगंज – फतेहगंजपश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव क्षेत्र के सतुइया खास में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सतुइया खास निवासी मृतक तरूण कुमार पुत्र देवराज सिंह आज सुबह लगभग बजे 7 बजे अपने घर से मोटरसाइकिल से सीबीगंज परसा खेड़ा कोकोकोला कंपनी में ड्यूटी करने के लिए जा रहा था, जैसे ही वह गांव के निकट नजदीक रेलवे फाटक पार कर रहा था तभी अचानक अपलाइन पर ट्रेन आ गई जिससे ट्रेन की चपेट में आने से मृतक तरुण कुमार की मौके पर भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते कुछ ही देर में पूरा गांव इकट्ठा हो गया। भीड़ भाड़ ज्यादा देख परिजन मृतक तरुण कुमार को अपने घर ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों के कहने पर पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जैसे ही मृतक अरुण कुमार का शव उनके घर पहुंचा तो मृतक पत्नी सविता और माता वीना देवी, पिता देवराज सिंह, भाई अरून, बहन साक्षी, एवं अन्य परिजनों का का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। इसी दौरान कई बार मृतक की पत्नी और माता बेहोश हो गए। मृतक के चाचा भाजपा नेता जगतपाल सिंह ने बताया कि उनका भतीजा तरुण कुमार पुत्र देवराज सिंह सुबह ड्यूटी करने जा रहा था उस समय सुबह काफी कोहरा था। जब वह रेल की पटरी पार कर रहा था तभी अचानक ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। अभी एक साल पहले ही थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव भिटारी भिटरिया से तरुन की शादी सविता से हुई थी। भाजपा नेता जगतपाल सिंह के भतीजे की मौत की खबर सुन मीरगंज क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय चौहान, सतुइया प्रधान रामकुमार, पुर्व ब्लॉक प्रमुख देबपाल सिंह चौहान, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, कोटा डीलर नरेंद्रपाल सिंह, औंध प्रधान राहुल सिंह, विक्रमपुर पूर्व प्रधान वेदपाल सिंह, अमर सिंह, तिलक सिंह, अजय पाल सिंह, सोनू सिंह, सतपाल सिंह, नरोत्तम सिंह उर्फ पप्पू, जगपाल सिंह आदि लोगों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना देकर ढांढस बंधाया।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा