बरेली – आंवला तहसील क्षेत्र में जमीन के अवैध कब्जे को लेकर चल रहे विवाद में बादी को तमंचा दिखा धमकाने वाले एक सप्ताह बाद पुलिस गिरफ़्त से बाहर।

बरेली/आंवला – जनपद बरेली की तहसील आंवला के सुबोध कुमार शर्मा पुत्र गंगाराम शर्मा निवासी ग्राम डरुआपुर थाना आंवला जिला बरेली ने बताया कि प्रार्थी की भूमि गाटा संख्या -1002 मि0 के बटवारा हेतु प्रतिवादी से विवाद चल रहा हैं जिसका मुकदमा न्यायालय उपजिला अधिकारी तहसील आंवला जिला बरेली में चल रहा है ।मगर प्रतिवादी सुमित कुमार शर्मा ,मुदित कुमार शर्मा पुत्र गण स्वर्गीय हरि शंकर शर्मा निवासी ग्राम डरुआपुर थाना आंवला जिला बरेली अपने साथ कुछ अज्ञात लोगों को लेकर झगडे की नियत से आये और खेत में काम कर रहे सुबोध कुमार शर्मा को तमंचा दिखा कर जान मारने की धमकी दी थी । और गाली-गलौज के साथ लड़ाई- झगड़े पर आमादा हो गए तथा आगे धमकी भी दी थी कि हम अपने घर की महिलाओं को थाने ले जाकर तेरे ऊपर रिपोर्ट लिखवा कर मुकदमा दर्ज करवा देंगे तथा तुझे जेल भिजवा देंगे फिर देखते हैं कि तुम लोग बटवारा कैसे कर लोगे। झूठा मुकदमा मे फसाने के भय एवं‌ अपनी जान की सलामती के कारण प्रार्थी ने एक प्रार्थना पत्र 29 जून 2023 को थाना प्रभारी निरीक्षक आंवला को देकर स्थलीय जांच कर कार्रवाई करवाने की गुहार लगाई थी लेकिन घटना के पांच दिन बाद भी आँवला पुलिस की ओर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गयी है जिससे पीड़ित पक्ष दहशत में है।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा