बरेली : नकाब पहनकर ग्राहक बनकर आई चोरनी 5000 के सूट चोरी कर फरार हो गई संदेह होने पर दुकानदार ने घेराबंदी कर चोर्नियों।को एक चोर सहित पकड़ पुलिस को सोपा पुलिस कर रही है पूछताछ

बरेली/आंवला – सिरौली नगर के मोहल्ला इज्जत अली मार्केट में उज्जैर की कपड़े की दुकान है आज शाम 4:30 बजे दो महिलाएं नकाब पहनकर दुकान पर सूट खरीदने आई दुकानदार उज्जैर ने बताया के दो दर्जन से ज्यादा सूट देखने के बाद भी उन महिलाओं को कोई सूट पसंद नहीं आया और बार-बार और सूट दिखाने की मांग करती रही दुकानदार की नजर बचते ही उन महिलाओं ने 5000 की कीमत के सूट चोरी कर लिए और फरार हो गई दुकानदार को संदेह होने पर उसने अपने तथा मिलने जुलने वालों को बुलाया और घेरा बंदी कर पक्का बाग स्थित सुनसान जगह पर दोनों चोरी करने वाली महिलाएं मुंह छुपाए हुए बैठी मिली दुकानदार के शोर मचाने पर काफी भीड़ खट्टी हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन चोरनी व चोर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है दुकानदार ने बताया कि वह दोनों चोरनी एवं उनके साथ में एक व्यक्ति अपने आप को कभी मुरादाबाद का तो कभी शाहबाद का बता रहे थे और कभी सिरौली में शादी का कार्ड देने की बात कर रहे थे कस्बा इंचार्ज विवेक चौधरी ने बताया की सूट चोरी के मामले में दोनों महिलाओं एवं एक व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है जो तथ्य सामने आएंगे उसी के हिसाब से आगे कानूनी की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment