आँवला : एक कहावत है कि जानवर इन्सान से ज्यादा वफादार होता है, वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुये इसमे कोई दोराय नहीं कि जानवर वास्तव मे इन्सान से ज्यादा वफादार होता है।
पूरा विश्व इस समय भयंकर महामारी कोरोना के संकट से जूझ रहा है, तमाम सामाजिक संगठन से लेकर आम इन्सान तक अपनी हैसियत अनुसार एक दूसरे की मदद करने मे लगे हुये है।
वही दूसरी तरह बरेली जिले की तहसील आँवला के विकास खण्ड क्षेत्र रामनगर ब्लाक मे तैनात पशुओ के डाक्टर ने लोभ और लालच मे डूबकर मानवता को शर्मशार करने का काम किया है। बीते दिनो यहा तैनात एक पशु चिकित्सक ने एक गाय पालक से उसकी गाय की मृत्यु हो जाने पर उसका पोस्टमार्टम कराने हेतु मोटी रकम वसूल की।।
मानवता को शर्मशार करने वाली उक्त घटना की विडियो वायरल होने से मानवता शर्मशार हो गई, इन्सान तो इन्सान जानवर भी भ्रष्टाचार का शिकार।
मामला आँवला तहसील के ब्लाक रामनगर के गांव मझऊआ का है, जहा के उसमान ने बताया कि जब वह अपनी मृत गाय का पोस्ट मार्टम कराने हेतु रामनगर के पशु विभाग मे तैनात पशुचिकित्सा अधिकारी योगेश कुमार से मिले अपनी मृत गाय का परीक्षण कराने पहुंचा तो उक्त चिकित्सक ने गाय का पोस्ट मार्टम कराने के एवज मे उससे पांच हजार रुपये की वसूली की।
मजबूरी मे उसे चिकित्सक द्वारा मांगी ग ई रकम का भुगतान पांच हजार के रुपये मे करना पड़ा तब कही जाकर उसकी गाय के मृत शरीर का पोस्ट मार्टम हो सका।
यहाँ विचारणीय है कि मौजूदा प्रदेश सरकार गायो को लेकर बहुत गंभीर है इसके बाबजूद प्रदेश मे गायो के भरण पोषण कि स्थिति तो खराब है ही साथ ही गायो के मृत शरीर के साथ भी चिकित्सको द्वारा घूसखोरी का व्यापार प्रदेश सरकार की नाकामी को दर्शा रहा है।