बरेली – डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय आंवला में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत संगोष्ठी और शपथ कार्यक्रम किया गया।

आंवला के डॉ राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा (15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर) के अंतर्गत, एक संगोष्ठी तथा सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर हिमांशु श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा से संबंधित एक शपथ दिलाई कि वे बिना लाइसेंस वाहन नहीं चलाएंगे, दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट जरूर लगाएंगे, कार ड्राइव करते वक्त सीट बेल्ट बांधेंगे, मोबाइल फोन का उपयोग बिल्कुल नहीं करेंगे, स्टंट और रैश ड्राइविंग नहीं करेंगे और वाहन चलाने के दौरान राहगीरों की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे। साथ ही उन्होंने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों के बारे में बताया तथा पैदल, दो पहिया तथा चार पहिया वाहन पर चलते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महाराणा प्रताप सिंह के संरक्षण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रोफेसर अर्चना पांडे, प्रोफेसर सचिन अग्रवाल, प्रोफेसर देवीशरण, प्रोफेसर राममूर्ति, प्रोफेसर अभिषेक सिंह, प्रोफेसर सौरभ कुमार, विश्राम सिंह आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा