बरेली : रामगंगा में मछली पकड़ने गए अधेड़ की डूबने से मौत,घर में मचा कोहराम।

बरेली/आंवला – थाना सिरौली क्षेत्र के गांव शिवपुरी में रामगंगा में मछली पकड़ने गए एक किसान की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद घर में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।जानकारी के मुताबिक थाना सिरौली क्षेत्र के गांव शिवपुरी के रहने वाले तिलक सिंह मौर्य 45 अपने साथी डोरीलाल मौर्य के साथ शनिवार की देर शाम अपने घर से मछली पकड़ने के लिए रामगंगा नदी में गए हुए थे बताया जा रहा है कि तिलक सिंह मौर्य मछली का जाल लगाते समय गहरे पानी में चले गए जिसके बाद बह डूबने लगे उनके साथ गए साथी डोरी लाल मौर्य ने तिलक सिंह की डूबने की बात जाकर परिजनों को बताई तब परिजनों ने तथा गोताखोरों ने उनके शब की बहुत तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। घटना की जानकारी थाना सिरौली पुलिस को दी गई पुलिस द्वारा बरेली से एस डी आर एफ की टीम को बुलाया गया टीम ने रामगंगा में तिलक सिंह की शब की खोजबीन शुरू कर दी चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक तिलक सिंह की शब को एस डी आर एफ की टीम ने खोज लिया इस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। थाना सिरौली पुलिस ने शब का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु बरेली भेजा है।
वहीं घटना से गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया गया है कि तिलक सिंह खेती-बाड़ी करते थे उनके पांच बच्चे हैं।
इस विषय में उपनिरीक्षक नाहर सिंह ने बताया कि मृतक तिलक सिंह के शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु बरेली भेजा जा रहा है।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा

Leave a Comment