बरेली – रामलीला ग्राउंड में रबड़ फैक्ट्री मजदूर संघ बरेली के बैनर तले एक मीटिंग का आयोजन किया गया।

बरेली/फतेहगंजपश्चिमी – फतेहगंज पश्चिमी रामलीला ग्राउंड में रबड़ फैक्ट्री मजदूर संघ बरेली के बैनर तले। रबड़ फैक्ट्री मजदूर संघ के अध्यक्ष प्यारे लाल प्रजापति की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें मजदूरों के भुगतान से संबंधित जानकारी पर विचार विमर्श किया गया।
अध्यक्ष प्यारे लाल प्रजापति ने कहा रबड़ फैक्ट्री काफी सालों से बंद पड़ी है। फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों की (सैलरी) तनख़ा को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। इसी बीच कुछ लोगों ने फर्जी यूनियन बनाकर रबड़ फैक्ट्री कर्मचारी, शासन प्रशासन व मजदूरों को धोखा दिया जा रहा है। आप सभी लोग किसी के बहकावे में ना आए। हमने सभी कर्मचारियों मजदूरों के नाम और उनका मेहनताना का पूरा बायोडाटा बनाकर भेज दिया है। अभी रबड़ फैक्ट्री प्रकरण प्रकरण में हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। फैसला हम लोगों के पक्ष में आएगा जल्दी रबड़ फैक्ट्री बिकने के बाद सभी कर्मचारियों का पैसा मिल जाएगा। इस मौके पर प्रेम प्रकाश गर्ग, संत पाल सिंह, नोनी राम मौर्य, केके गंगवार, कैलाश सिंह, धर्मवीर सिंह, बलदेव प्रसाद दिवाकर, आरिफ हुसैन, विक्रांत सिंह रावत, अमर सिंह, दीनदयाल, विजेंद्र सिंह चौधरी, उमाशंकर, रणधीर चौधरी, मोहम्मद अहमद, कमर आलम, इंतजार अली खां, आर एस राठौर, प्रेमपाल सिंह, शेर सिंह, ओमवीर सिंह, द्वारका प्रसाद, पूरनलाल, बृजलाल आदि कर्मचारी मौजूद रहे।