बरेली – आँवला तहसील क्षेत्र में खेत में पडी पाराली किसानों के लिए बनी बड़ी मुसीबत।

आँवला – आँवला तहसील क्षेत्र में किसान पराली को लेकर काफी परेशान हैं पराली किसानों के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गई हैं। वहीं थाना बिशारतगंज क्षेत्र में किसान पराली को देख कर सरकार को कोसते हुये नजर आए ।वाह-वाह सरकार तेरे अजीब कारनामे ।किसानों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है ।खड़ी फसलों को आवारा पशु खा गए ।उनको पकड़ने का कोई बंदोबस्त ना कर सके जो आज वह सरकार किसानों के पीछे हाथ धोकर पड़ गई है। ताजा मामला है अभी-अभी का किसानों के खेत में पड़ी पराली आज प्रशासन सेटेलाइट के माध्यम से देख रहा है। किस किसान ने खेत में आग लगाने का काम किया। लेकिन उसी प्रशासन को खेत में खड़ी फसल आवारा पशु खाते हैं तब सेटेलाइट से नहीं दिखता ।धान का रेट सरकार ने तय किया है 1868रुपए प्रति क्विंटल जो आज खुलेआम 11 सो रुपए कुंतल बिक रहा है। यह सेटेलाइट से नहीं दिखा रहा है ।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा