बरेली :आंवला तहसील क्षेत्र में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जगह-जगह निकाली गई भव्य शोभा यात्रा।

बरेली/आंवला – आंवला तहसील क्षेत्र में भक्तों का एक अलग ही भाव दिखाई दिया जिसमें रामल्ला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर यहां सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं को बड़े ही सुंदर ढंग से सजाया गया वहीं सुंदर-सुंदर झांकियां के साथ शोभा यात्रा निकल गई वह मंदिरों को भलीभांति सजाया गया मंदिरों में सारा दिन भजन कीर्तन व सुंदरकांड होते रहे वही बरसेर , राजापुर कलां, देवचरा इस्माइलपुर उर्फ दलीपपुर गांव में रामभक्तो ने बैंड-बाजे के साथ जनजागरण यात्रा निकाली, जो पूरे गांव में घूमने के बाद बालरपुर तक पहुंची। रात में मंदिरों में सुंदरकांड पाठ और भजन कीर्तन आदि किए गए। अटा फुंदापुर में झांकियों के साथ राम बारात निकाली गई इस दौरान खूब रंग गुलाल उड़ाकर खुशियां मनाईं गईं। चंदूपुरा में जनजागरण यात्रा निकाली तथा मंदिर पर रामायण का अखंड पाठ किया गया। बराथानपुर में पुष्पेन्द्र ने सुंदरकांड पाठ कराया इस दौरान अरविंद यादव, सुधांशु , रूपकिशोर वर्मा, पुष्पेन्द्र, राजू, महेंद्र बालाजी, आदेश पाल, नन्हे पाल, नेकपाल, होते लाल, प्रेम बिहारी, नत्थू लाल आदि मौजूद रहे।
फोटो । बरसेर में जनजागरण यात्रा,
अटा फुंन्दा पुर में माथे पर रामनाम लिखकर झूमते रामभक्त नजर आयें।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा