बरेली – आँवला तहसील क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय पथरा में शिक्षा चौपाल एवं मिशन शक्ति का भव्य आयोजन किया।

आँवला – हर खास उत्सव को कुछ इस तरह मना कर देखें,
अपनों की तरह गैरों को भी अपना बनाकर देखें,
आज से जिंदगी को नेक नियत से सजा कर देखें।।
शिक्षक संकुल सारिका सक्सेना इं.प्र.अ. उच्च प्राथमिक विद्यालय द्वारा प्राथमिक विद्यालय पथरा, आलमपुर जाफराबाद, जनपद बरेली के प्रांगण में शिक्षा चौपाल एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
अपने प्रदेश, जिले, विकासखंड, न्याय पंचायत, विद्यालय व छात्रों को प्रेरक बनाने हेतु एक नवाचारी सकारात्मक प्रयास हेतु निम्नवत कार्य बिंदु :-
1- कक्षा 1 से 5 तक के प्रेरक बच्चों व उनके अभिभावकों का सम्मान
2- उच्च प्राथमिक विद्यालय पथरा के गत सत्र के मेधावी छात्रों व उनके अभिभावकों का सम्मान
3 – उच्च शिक्षा गृहण कर रही छात्राओं व उनके अभिभावकों का सम्मान
4- रीड अलोंग एप्प से 411919 सितारे प्राप्त करने वाली उच्च प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा प्रतिभा को पुरस्कृत किया गया ।
5 – शिक्षा चौपाल में प्रत्येक अभिभावक को प्रेरणा लक्ष्य कैलेंडर वितरित किये गए ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.नितिन सेठी द्वारा किया गया, कार्यक्रम में डाइट प्राचार्य शशि देवी शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा अपने उदबोधन से सभी शिक्षकों व अभिभावकों को प्रेरित किया । विशिष्ट अतिथि कृष्णचंद्र (सीडीपीओ) ने उक्त कार्यक्रम को अन्य लोगों के लिए एक मिसाल कहा उन्होंने बताया कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है इसलिए छात्रों को हमेशा सभी प्रकार की शैक्षणिक और संबद्ध गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए, ताकि वे आगे चलकर अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल कर सकें। तो अतिथि चंद्रभान सिंह (डीसी बालिका शिक्षा) द्वारा बालिकाओं के विभाग द्वारा बताया गया कि मिशन स्वावलंबन के अंतर्गत चल रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण किस तरह से बालिकाओं के सुरक्षा व सम्मान के लिए आवश्यक है। साथ ही डाइट प्रवक्ता वंदना सहाय भी उपस्थिति रहीं। जिले की एसआरजी लक्ष्मी शुक्ला द्वारा मिशन प्रेरणा के उद्देश्यों व लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अभिभावकों की महत्वता के विषय में विस्तार से बताया गया। आलमपुर जाफराबाद के एआरपी महेश चंद्र पंत द्वारा सभी अतिथि गणों को विश्वास दिलाया गया कि ब्लॉक के सभी विद्यालय शीघ्रातिशीघ्र प्रेरक विद्यालय बनने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से किरण राणा, अल्पा गुप्ता, पूनम तोमर, कुसुम लता, शुभी गोस्वामी, सचिन शर्मा एवं वसीम अंसारी का विशेष सहयोग रहा। साथ ही न्याय पंचायत बिलोरी के समस्त संकुल शिक्षक व अन्य शिक्षक साथियों ने भी कार्यक्रम को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगण, शिक्षकों अभिभावक व बच्चों ने मिशन प्रेरणा की शपथ लेकर कार्यक्रम का समापन किया।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा