बरेली – नगर पंचायत बिशारतगंज में भारत माता मंदिर पर नौदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ करने से पहले नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

आँवला – नगर पंचायत बिशारतगंज में भारत माता मंदिर से शुरू हुई कलश यात्रा में भारी संख्या में पीतवस्त्र धारी महिलाएं सिर पर जल भरे कलश रखकर चल रहीं थीं। कलश यात्रा में शामिल शिव पार्वती की झांकी सभी का आकर्षण का केंद्र रही। विभिन्न मार्गो से होती हुई कलश यात्रा शाम को मंदिर प्रांगण में ही संपन्न हुई। कथावाचक पंडित देवेंद्र सांवरिया जी महाराज शास्त्री ने वेदिका रोपण के साथ यजमानो से पूजन आदि संपन्न कराया। मंदिर के महंत बाबा तुलसीदास व कमल दास ने बताया कि रविवार शाम से श्रीमद् भागवत कथा का पाठ होगा और इस दौरान दिन में श्री रुद्रमहायज्ञ और श्री महालक्ष्मी यज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा।कलश यात्रा में चेयरमैन सूरजपाल मौर्य भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री नानक राम सागर, महेश साहू, भोले राम मौर्य,कल्याण मौर्य, मुकेश साहू, जीतू सांवरिया, मंजेश सांवरिया, राधिका सरगम, प्रेमपाल साहू, शंकर लाल बाबाजी, विनोद मौर्य,सुप्रीत गुप्ता,आनन्दसाहू,जयपालशर्मा, आदि प्रमुखता से शामिल रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा