बरेली : बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के एक प्रतिनिधिमंडल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें समिति द्वारा कहा गया कि सरकारी स्कूलों में बिना टी सी लिए एडमीशन किये जा रहे हैं। जिस के कारण निजी स्कूलो की बकाया फीस मारी जा रही है। समिति की मांग की गयी कि सरकारी स्कूलों में बिना टी सी लिए एडमीशन न किये जाये।


इसके अलावा ब्लाकों में खण्ड शिक्षा अधिकारी के पास कई स्थानों का चार्ज है। जिसकी वजह से वह ब्लाकों में समय नही दे पा रहे हैं। इस कारण स्कूलो की टी सी समय से काउंटर साइन नही हो पा रही हैं। समिति की मांग थी कि टी सी के समय से काउंटर साइन कराये जाने की व्यवस्था कराने का कष्ट करे ।


इस अवसर पर समिति के महामन्त्री पंकज सक्सेना, संगठन मंत्री अवनीन्द्र स्नातक, कानून मंत्री अभय भटनागर एडवोकेट तथा महानगर मंत्री विजय कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।