बरेली – कैबिनेट मंत्री के आदेश के बाद भी नहीं लगा 63 केवी ट्रांसफर।

आँवला तहसील क्षेत्र के व्लाक रामनगर के गांव फुन्दन नगर में लग भग दो सप्ताह पहले लगा 63 केवी ट्रांसफर फुक गया जो गांव दो सप्ताह से भीषण गर्मी से जुझ रहा है
विजली अधिकारीयों के सुनने के बाद ग्रामीण कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह से मिले ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह जी ने भी तुरंत 63 केवी ट्रांसफॉर्मर लगवाने का आदेश कर दिया लेकिन लापरवाह बिजली विभाग के कर्मचारियों ने मंत्री जी के आदेश को भी ठेंगा दिखाया और आज तक 63 केवी ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है बता दे ग्रामीणों द्वारा कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह जी को शिकायत की गई थी जिसमें बताया गया था की 63 केवी ट्रांसफॉर्मर लगभग दो सप्ताह पहले फुक चुका है लेकिन कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया और ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताई थी लेकिन लापरवाह बिजली विभाग में एक नहीं सुनी जिससे परेशान होकर सभी ग्रामीण 29 जुलाई 2023 को कैबिनेट मंत्री दरबार में अपनी समस्या लेकर पहुंचे जिस पर मंत्री जी ने भी तुरंत ट्रांसफार्मर लगवाने का आदेश जारी किया लेकिन सभी आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए बिजली विभाग अपनी मनमानी करते हुए ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

रिपोर्टर परशुराम वर्मा