आंवला – कैलाश गिरी गंगा घाट पर स्नान करने गए दो दोस्तों की डूबकर मौत घर में मचा कोहराम एसडीएम एवं सीओ ने घर पहुंच कर दी सांत्वना
गंगा दशहरा पर घर से गये गंगा स्नान करते समय गुरगांवा निवासी आकाश 19 वर्ष एवं उसी गांव के हरेंद्र यादव 21 वर्ष की डूबकर मौत हो गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों गहरे पानी में स्नान करते समय चले गए वहां उनके गोता लगने लगे एक दूसरे को बचाने में ही डूब गए सेतु निगम के द्वारा इस घाट पर पुल का निर्माण चल रहा है पुल के गोला गलने की जगह गंगा की गहराई बढ़ गई है उसी गहराई में दोनों चले गए थे पुलिस ने वेरी कटिंग भी कर रखी थी फिर भी यह दोनों उसी स्थान पर पहुंचे आसपास गोताखोरों ने खोजबीन करके 50 मीटर की दूरी पर दोनों के शव निकाल लिए आकाश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हरेंद्र अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई दोनों के घर शव पहुंचते ही कोहराम मच गया पूरे गांव में मातम छाया हुआ है ।
सूचना पर एसडीएम एवं सीओ मृतकों के घर पहुंचे उन्होंने परिवारी जनों को समझाया समझा-बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने को कहा जिसमें आकाश के घरवाले मान गए और उन्होंने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हरेंद्र के घर वालों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया ।
आकाश टैक्सी ड्राइवर है आकाश दो भाइयों में बड़ा है छोटे भाई का नाम अमित है पिता मुकेश सिंह खेती करते हैं
हरेंद्र के पिता महेंद्र सिंह खेती करते हैं हरेंद्र भी अपने पिता के साथ खेती करते थे हरेंद्र के दो भाई एवं दो बहनों में हरेंद्र दूसरे नंबर के थे हरेंद्र की शादी एक वर्ष पहले हुई थी गर्भवती पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है । परिजनों ने बताया की हरेंद्र और आकाश दोनों का आपस में बहुत प्रेम था दोनों एक दूसरे से खूब बात किया करते थे और दोनों कैलाश गिरी घाट पर मेला देखने एवं गंगा स्नान करने के लिए गये थे
रिपोर्टर परशुराम वर्मा