बरेली – सिरौली कस्बे में बिजली का बिल सही कराने का झांसा देकर ठगे 40,000 हजार रुपये।

आँवला – बिजली का बिल सही कराने को लेकर सिरौली के मोहल्ला कौवा टोला के निवासी जावेद खान से 40,000 ठग कर ले गए। जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें अभी कुछ ही दिन पहले बिजली का बिल ठीक कराने और मीटर सही कराने के नाम पर सिरौली में ठगी के शिकार बहुत से लोग हुए हैं। जावेद खान ने बताया कि पहले उनसे 20,000हजार लिए गए, और दोबारा 20000 दो बार में ₹40000 ले जाने के बाद भी बिजली का बिल ठीक नहीं हुआ.। बिजली विभाग के कर्मी ने जावेद को बताया कि तुम्हारा ₹72,000 का बिल आया है अभी छूट चल रही है। तुम अभी 40,000 हजार दो। जावेद खाने 40,000 रूपये दे दिए। अभी तक नहीं उनका बिल जमा हुआ ना ही मीटर सही हुआ है वह संबंधित अधिकारियों के चक्कर लगाते लगाते परेशान हो चुके हैं। अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। विद्युत अधिकारी बनकर आए लोगों ने अपना नाम अजय मौर्या देवेंद्र और धर्मपाल विश्वनाथ और आदर्श बताया है। और पूरा पता बताया कि हम बरेली के रहने वाले हैं। आज पीड़ित जावेद ने मुख्य अभियंता बिजली विभाग बरेली लिखित शिकायत पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। और अपने पैसे वापस कराने की गुहार लगाई है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा