आंवला लोक सभा में लगातार क्षत्रिय समाज भाजपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप का विरोध में आता दिखाई दे रहा है। जहां आज इसकी एक झलक लीलौर सहसा, लीलौर चहारम, लीलौर वूजूर्ग ,की क्षत्रिय समाज के लोगों में दिखाई दी। साथ ही क्षत्रिय महा सभा के पदाधिकारी पहुचें और क्षत्रिय समाज के लोगों सें भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप के खिलाफ वोट देने और सपा प्रत्याशी नीरज मौर्य को अबकी बार वोट करने की अपील की और कहा कि हम अपना अपमान नहीं सहगें बताया गया कि धर्मेंद्र कश्यप को केन्द्र की सत्ता हमने व हमारे समाज ने दिलाई थी आज हमारा अपमानित हो रहा है। जिसे क्षत्रिय समाज विलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा आने वाली 7 मई को 24 आंवला लोक सभा का क्षत्रिय समाज समाज वादी पार्टी के प्रत्याशी नीरज मौर्य को वोट करेगा क्योकि क्षत्रिय समाज का एक ही लक्ष्य है की इस बार धर्मेंद्र कश्यप का हराना तय है। बताया गया की हमारे क्षत्रिय समाज के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टप्पणी करना एक मौजूद सासंद को शोभा नहीं देता लेकिन सासंद धर्मेंद्र कश्यप ने सारी मर्यादाओं को तार तार करके क्षत्रिय समाज के बारे जो भी वोला जिसे क्षत्रिय समाज बर्दाश्त नही करेगा। जिसको लेकर 24 आंवला लोक सभा के गांव लीलौर में एक क्षत्रिय समाज के लोगों की बैठक हुई जिसमें क्षत्रिय महासभा से जय गोविंद सिंह, डाक्टर भुवनेश्वर सिंह, अश्विनी कुमार सिंह चौहान, अतुल कुमार सिंह चौहान , ठाकुर वीरपाल सिंह, उपेंद्र कुमार सिंह, डाक्टर भानू प्रताप सिंह ,मनोज सिंह, सुधीर कुमार सिंह,अमन प्रताप सिंह, मुकेश कुमार सिंह, सोनल सिंह, विनोद कुमार सिंह, पवन प्रताप सिंह, उर्वेश प्रताप सिंह, मुनेन्द्र सिंह, धीरज सिंह सचिन सिंह, और अन्य क्षत्रिय समाज समाज के लोग भी शामिल हुए।
रिपोर्टर परशुराम वर्मा