बरेली – भुता विद्युत विभाग के अधिकारियों की इलाहाबाद से बीसलपुर बरेली रोड पर ग्राम रसूला चौराहे के समीप हाईटेंशन लायन का झुके हुए 11000 वोल्टेज के पोल से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है बीसलपुर बरेली रोड के गांव रसूला चौराहे के निकट हाईवे के किनारे स्थित हाई टेंशन लाइन का एक पोल किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर काफी समय सर झुका हुआ है जो आज भी उसी तरह से जुड़ा हुआ है किसी भी समय आई तेज आंधी से यह हाईवे की तरफ गिर सकता है जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है गांव के प्रबंध लोगों ने बताया कि इसके बारे में विद्युत विभाग के अधिकारियों और स्थानीय अधिकारियों को कई बार सूचना दे दी गई है परंतु आज तक इस पोल के किनारे न कोई सहारा लगाया गया है और न ही इसका झुकाव सही किया गया है शायद संबंधित विभाग के अधिकारी किसी बड़ी दुर्घटना होने पर ही इस पुल को सही करने की जहमत उठाएंगे इसीलिए ध्यान दिया नहीं जा रहा है इस बावत जब विभाग के कर्मचारियों से फोन पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा