आँवला – आँवला तहसील क्षेत्र में शेरावाली माता की मूर्ति स्थापना की गई जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु और गांव वाले उपस्थित रहे स्थापना के दौरान सुंदर सुंदर झांकियों की प्रस्तुति की गई और ट्रैक्टर ट्रालीओं के साथ 5 गांवों में पैदल कलश यात्रा निकाली गई गांव नगरिया देहाज्बती में शेरावाली माता की मूर्ति के दौरान पाँच गांवो में पैदल कलश यात्रा निकाली गई और गांव में स्थित एक मंदिर पर मूर्ति स्थापना की गई और इस दौरान हवन पूजन और का आयोजन किया गया जिसमें गांव के लोगो का भी रहा रूपचंद, हरपाल, रामचंद्र , श्याम लाल, महेंद्र पाल ,भगवान सिंह फौजी सुनील कुमार , राजेंद्र, आदि लोगों का सहयोग रहा।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा