बाराबंकी: गुजरात से कामगार का एंबुलेंस से आया शव

बाराबंकी: गुजरात से कामगार का एंबुलेंस से आया शव। 12 घन्टे से एंबुलेंस में ही शव। शव लेकर आए साथी कामगारों को बनाया बंधक। युवक की सदिग्ध हालातों में गुजरात मे हुई है मौत। परिजनों का आरोप है मौसेरे भाईयों ने की हत्या। पटरंगा थाने के ग्रामकोटवा मजरे श्याम नगर दरियाबाद का मामला।

संवाददाता :अंकित यादव