पीलीभीत में बैंक कर्मी पर पत्नी को पीटकर मारने का आरोप, हिरासत में

पीलीभीत में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बैंक कर्मी पति ने ससुरालियों को आत्महत्या की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजन ने विवाहिता को कमरे में मृत पाया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

बरेली जिले के इंदिरापुरम बीडीए कॉलोनी निवासी रामनिवास चकबंदी विभाग में कानूनगो हैं। उनकी पीलीभीत में ही तैनाती है। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री 32 वर्षीय शालिनी देवी का विवाह थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला कुंवरगढ़ निवासी रोहित कुमार से वर्ष 2018 में हुआ था। रोहित ग्राम विकास बैंक में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है और मूल रूप से शाहजहांपुर जनपद के सदर थानाक्षेत्र के चीनोर गांव का निवासी है। रोहित व शालिनी कुंवरगढ़ में ही किराये पर रहते थे।

आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करते थे। उसके साथ आए दिन मारपीट की जाती थी। शुक्रवार रात में रोहित ने फोन करके शालिनी के आत्महत्या कर लेने की सूचना दी। सूचना पर जब मायके वाले मौके पर पहुंचे तो शालिनी के सिर से खून बह रहा था। इसके बाद वह शालिनी को लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

उन्होंने दामाद रोहित पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। सुनगढ़ी पुलिस ने शालिनी के पिता की तहरीर पर रोहित, ससुर राम दयाल, सास रामवती, देवर संजय व सुशील के अलावा मकान मालिक का लड़का दीनू के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।

पोस्टमार्टम में फंदे से लटकने की हुई मौतशालिनी का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, शालिनी की मौत फंदे से लटकने से हुई है। वहीं मायके वाले पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने रोहित को हिरासत में ले लिया है।