बहराइच: सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल व पांच मकान जले

बहराइच : जिले के विभिन्न स्थानों पर शनिवार को आग लगने से सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पांच आशियाने भी आग की भेंट चढ़ गए। दमकल, पुलिस कर्मियों व ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई। चित्तौरा ब्लाक के बेगमपुर , बौंडी क्षेत्र के पाठक पट्टी रामगढी़ गांव में हुई आगजनी से हुआ बढ़ा नुकसान ।राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया। स्थानीय अफसरों ने कहा किसानों को मदद दिलाई जाएगी।

सवांददाता: अनिल मौर्य