बदलापुर/जौनपुर: सावन मास के प्रथम सोमवार को शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक


बदलापुर/जौनपुर: भारत वर्ष विविधताओं में एकता का सन्देश देनेवाला दुनिया का पहला देश है जिसके चलते यहां की हर परम्परा सस्कृत जिवन्तता लिए हर समय विविधता कायम किए हुए हैं भारत देश प्राचीन काल से ही दुनिया का धर्म गुरू रहा है चाहे जितने भी देश हमारी। संस्कृति पर हमला क्यो न किए रहे हो किन्तु हमारी धरोहरों का विनाश कभी नहीं कर सके हम अपने धर्म पर आस्था विश्वास रखते हैं यही हमारी अपनी पूजा है आज सावन मास का प्रथम सोमवार रहा सभी शिव भक्त छोटे बड़े अपनी सामर्थ्य के अनुसार शिवालयों पर जलाभिषेक किया हर गांव बाजार में स्थापित शिवालयों में जलाभिषेक किया गया क्षेत्र के गौरीशंकर सुजानगंज गौरीशंकर करछूल नाथ तेजीबाजार शाहीनाथ राम-जानकी शिवशंकर मदिर पर दर्शन श्रद्धालुओं ने किया और लॉक डाउन का पालन करते हुए शिव जी का दर्शन प्राप्त किए?