बदलापुर /जौनपुर :राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एन सी सी ने सयुंक्त रूप से किया भव्य पौधरोपण का कार्यक्रम

राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एन सी सी ने सयुंक्त रूप से किया भव्य पौधरोपण का कार्यक्रम

बदलापुर /जौनपुर: दिनांक 05/07/2020 को वृहत्त पौधरोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत सल्तनत बहादुर पी0जी0कालेज,बदलापुर जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एन. सी .सी. के संयुक्त तत्वावधान में सल्तनत बहादुर पी0जी0कालेज,बदलापुर जौनपुर के शाहपुर में स्थित परिसर में वन विभाग बदलापुर के सहयोग से महाविद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार सिंह, प्राचार्य डाँ0 ब्रजेन्द्र सिंह कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डाँ0 राम मोहन अस्थाना, डाँ०अशेष कुमार उपाध्याय एवं त्रृतुपर्ण सिंह वन विभाग के रेंजर के के सिंह, उप प्रबंधक ओम सिंह पीयूष सिंह दरोगा नन्हें लाल, राम सूरत यादव ने तथा बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एन सी,सी, के स्वयं सेवकों द्वारा पौधरोपण किया गया ।तथा स्वयं सेवको द्वारा वृक्षों के सुरक्षा एवं संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्ध विनोद कुमार सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण आज हमारी आवश्यकता है इससे होने वाले लाभ तथा मानवीय अस्तित्व के लिए आवश्यक है। प्राचार्य डाँ0 ब्रजेन्द्र सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाए कार्यक्रम अधिकारी डाँ0 राम मोहन अस्थाना ने कहा कि आज जब विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक असंतुलन विद्यमान इनको दूर करने के लिए बड़ी मात्रा में पौधरोपण किया जाना आवश्यक हो गया है। आये हुए सभी लोगो से अपील करता हूँ की आप लोग भी कम से कम अपने घर पर पांच पेड़ अवश्य लगाए। कार्यक्रम में मौजूद काजल, श्रेया ,सत्यम ,विनय, शैलेन्द्र ,दिवाकर, राहुल पूजा आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे।