बदलापुर/जौनपुर: विधायक ने आम उन्नत प्रजातियों को पौधा वितरण किया


बदलापुर /जौनपुर : बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा खजुरन ढेमा सिंगरामऊ में भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय पादय प्रद्योगिकी संस्थान पूसा नई दिल्ली ने फोई संस्था के सहयोग से बागवानी को बढ़ावा देने के लिए विधायक रमेश चंद्र मिश्रा नाम उन्नत प्रजातियों का पौधा 250 किसानों को वितरण किया. मौके पर उपस्थित किसानों को पौधों को परिवार का अंग बताते हुए उन्होंने कहा कि इस महामारी में फलदार वृक्ष लगाना किसानों के हित में लाभदायक है और उन्होंने पर्यावरण को हिफाजत के साथ सुरक्षा को देना हमारी पहली नैतिकता है.
और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषि विज्ञान केंद्र को आयोजित करते हुए जौनपुर दो वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर नरेंद्र रघुवंशी ने किसानों को आम के बगीचे को रख रखाव सीमांकन और करके आम की उन्नतशील प्रजातियो और रोग और बीमारियों से बचाव कि जानकारियां दी.
इस कार्यक्रम में उपस्थित सर्वेश पाल रमेश पाल ,हीरालाल, कमल, चंद्र पाल, गयादीन, दूधनाथ मिश्रा, सियाराम, शैलेंद्र पाल, योगेश मिश्रा आदि लोग उपस्थित थे.