मैनपुरी में बाबू डीएम की कुर्सी पर बैठा,दिल तो पागल है, दिल दीवाना है” गाने पर बनाई रील

मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में कलेक्ट्रेट परिसर में तैनात एक बाबू ने ड्यूटी के दौरान “दिल तो पागल है, दिल दीवाना है” गाने की धुन पर डीएम की कुर्सी के साथ रील बनाई। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में देखा जा सकता है, बाबू पहले डीएम की कुर्सी के बगल में खड़े होकर वीडियो बनाता है। उसके बाद वो कुर्सी पर बैठ जाता है और फोटो खिंचवाता है। वो डीएम की कुर्सी पर बैठकर झूला झूलता रहता है।

कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा

वायरल वीडियो कलेक्ट्रेट सभागार का बताया जा रहा है। जिसमें वह सरकारी कर्मचारी नियमों के विपरीत डीएम की कुर्सी पर बैठते हुए नजर आ रहा है। मामला मैनपुरी के कलेक्ट्रेट में तैनात लिपिक (बाबू) वीरेश पाठक से जुड़ा बताया जा रहा है। इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा है। वहीं दैनिक भास्कर भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।