पीलीभीत:बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

पूरनपुर भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 132 वी जयंती का कार्यक्रम मंगलम बैंकट हॉल पूरनपुर में बड़े धूमधाम से मनाया गया ।
डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव महू में हुआ था। उनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता भीमाबाई थीं। बाबा साहब के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर लोगों को चलना चाहिए। उनके विचारों पर चलने से देश आगे बढ़ेगा। उनका विचार था कि सभी को समान अधिकार मिले और सभी लोग शिक्षित बने।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान द्वारा दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कुमार पासवान द्वारा की गई कार्यक्रम में मुख्य अध्यापक किशन लाल द्वारा बुद्ध वंदना कर बाबा साहेब के जीवन पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बाबूराम पासवान द्वारा बाबासाहेब के दिए गए संविधान के बारे में विस्तार से बताया कि हमें जो अधिकार आज प्राप्त है वह बाबा साहेब की देन हैं कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास गौतम, ईश्वरलाल पासवान ,राजेश गौतम, प्रधानाचार्य पी आई सी पूरनपुर अश्विनी गौतम ,मालती गौतम, सुनील सक्सेना, लालाराम एडवोकेट, मनोज पासवान, उमा कांति देवी ,कल्याण सिंह सरोज, सूर्य प्रकाश गंगवार ,शिवानी गौतम ,विश्वनाथ कुशवाहा ,ओम शर्मा ,विष्णु वर्मा ,विजय प्रताप सिंह , कैलाश गौतम ,हुकुम सिंह, अशोक कुमार, विशाल कुमार, देवेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।