पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित परिवारों को आयुष्मान कार्ड से संतृप्त करने हेतु दिनांक 16 सितम्बर 2021 से 30 सितम्बर 2021 तक ‘‘आपके द्वार आयुष्मान 2.0’’ अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक पात्र परिवार का आयुष्मान कार्ड निर्गत करने की कार्यवाही की जायेगी। जिसके अन्तर्गत जनपद में 76 हजार 499 परिवारों के कार्ड निर्गत किये जाने हैं। लक्ष्य के अनुरूप प्रतिदिन कार्ड निर्गत किये जाये। अभियान के अन्तर्गत आशा बहु, ग्राम सचिव का सम्बन्धित के ग्राम के पात्र परिवारों के कार्ड बनाने हेतु ग्राम में आयोजित कैम्प पर लाना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्ड बनाये जायेगें और उसकी प्रतिदिन रिपोर्ट प्रेषित करना सुनिश्चित किया जाये। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सचिवों के साथ अलग से बैठक कर संवेदित कर दिया जाये। उन्होंने कहा एमओआईसी व खण्ड विकास अधिकारी अपने निर्देशन में प्राथमिकता के आधार पर कार्य सम्पन्न करायेगें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, ज्वाइंड मजिस्टैट नूपुर गोयल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अश्विनी कुमार, आयुष्मान मित्र सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा