पीलीभीत में पीलीभीत जिले का आयुर्वेदिक अस्पताल शाहजहांपुर में चल रहा

पूरनपुर में गांव जोगराजपुर का आयुर्वेदिक अस्पताल 35 साल से शाहजहांपुर के गांव बेला में चल रहा है। पीलीभीत जिले की ओर से दी जाने वाली दवाई शाहजहांपुर के लोगों को बांटी जा रही है। इसकी जानकारी पर सांसद वरुण गांधी ने डीएम को पत्र भेजकर अस्पताल को जोगराजपुर से संचालित कराने को कहा है।

पूरनपुर तहसील क्षेत्र में 2001 में शाहजहांपुर जिले के 94 गांव शामिल किए गए थे। इनमें गांव जोगराजपुर भी था। जोगराजपुर के नाम से आयुर्वेदिक अस्पताल पहले से शाहजहांपुर के थाना खुटार के गांव बेला में चल रहा है। गांव में अस्पताल की जमीन भी है। गांव जोगराजपुर तो पीलीभीत जिले में शामिल हो गया, लेकिन जोगराजपुर के नाम से आयुर्वेदिक अस्पताल अब भी गांव बेला में चल रहा है।

अस्पताल को कई बार जोगराजपुर में खुलवाने की मांग क्षेत्र के लोगों ने की, लेकिन अस्पताल अब भी गांव बेला में ही चल रहा है। कुछ लोगों ने इसकी जानकारी सांसद वरुण गांधी को पत्र भेजकर दी। सांसद ने जोगराजपुर के नाम से चल रहे अस्पताल को जोगराजपुर में खुलवाने के लिए डीएम को पत्र भेजा है।