अयोध्या:अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था शिक्षक पवन मौर्या

शव मिलने के बाद 24 घंटे में अयोध्या पुलिस ने किया हत्या का खुलासा।

शिक्षक पवन मौर्या की हुई थी हत्या।

हत्या कर शव को फेंका गया था नहर में।

अवैध संबंधों के चलते हुई शिक्षक पवन मौर्या की हत्या।

थाना रौनाही के अंबरपुर निवासी राजेश का मृतक शिक्षक की पत्नी से था अवैध संबंध।

अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था शिक्षक पवन मौर्या।

राजेश ने शिक्षक पवन मौर्या की हत्या करने के लिए चार और लोगों को किया शामिल।

स्कॉर्पियो से अपरहण कर क्रिकेट के बैट से मारकर की हत्या।

शव को फेंका नहर में। हेलमेट और स्कूटी छोड़ी गद्दोपुर नहर के पास।

कैंट पुलिस ने सभी पांचों आरोपियो को किया गिरफ्तार।

आला कत्ल व स्कारपियो गाड़ी भी बरामद।

थाना पुराकलंदर के कुतुबपुर गांव के पास नहर में मिला था शिक्षक का शव।

संवाददाता: पंकज तिवारी फैजाबाद