टी20 विश्व कप 2021 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम हुई घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका, इन्हें बनाया गया कप्तान

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. ऑस्ट्रेलिया की इस टीम की अगुवाई एरोन फिंच ही करेंगे. ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज क्रिकेटरों की टीम में वापसी हुई है. डैन क्रिस्टियन, नाथन एलिस और डैनियल सैम्स को बैकअप खिलाड़ियों के तौर पर चुना गया है. टीम में अनकैप्ड जोश इंग्लिस को बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है.

कौन है जोस इंग्लिस

टीम ने चौंकाते हुए जोस इंग्लिस को टीम में जगह दी है. 26 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लिस ने हालांकि टी20 बिग बैश लीग और इंग्लैंड में टी20 टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. वर्ल्ड कप के मुकाबले 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में होने हैं.

जोस इंग्लिस ने भले ही इंटरनेशनल मुकाबला अब तक नहीं खेला हो. लेकिन टी20 में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. वे 63 मैच में 33 की औसत से 1645 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 11 अर्धशतक लगााया है. पिछले दिनों उन्होंने इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट में लिस्टरशायर की ओर से खेलते हुए नाबाद शतक लगाया था. बतौर ओपनर उतरे इंग्लिस ने 61 गेंद पर नाबाद 118 रन बनाए थे. 10 चौके और 8 छक्के जड़े थे. उन्होंने लिस्टरशायर की ओर से 14 मैच में 531 रन बनाए. इस दाैरान उनका स्ट्राइक रेट 176 का रहा है. यह टी20 के हिसाब से बेहतरीन है.

ऑस्ट्रेलिया ने इन खिलाड़ियों को दी जगह

टी20 वर्ल्ड कप युनाइटेड अरब अमीरात और ओमान में खेला जाना है, जिसको देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चार स्पिनर शामिल किए गए हैं. टीम में मिशेल स्वेप्सन, एश्टन एगर, एडम जाम्पा और ग्लेन मैक्सवेल को जगह मिली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अक्टूबर की शुरुआत में यूएई के लिए रवाना होगी.

ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीमः

एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मिशेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा