पीलीभीत के थाना गजरौला क्षेत्र में एक युवक की मंगेतर ने महिला प्रधान से बातचीत का ऑडियो वायरल किया है। इसमें महिला प्रधान के मुंहबोले भतीजे से संबंध को लेकर बात हो रही है। महिला प्रधान का आरोप है कि युवती ने फर्जी ऑडियो बनाकर उससे रुपये की मांग की है। इस मामले में युवती समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं वायरल ऑडियो में बातचीत के आधार पर लग रहा है कि महिला प्रधान युवती पर युवक से शादी न करने का दबाव बना रही हो।
जानकारी के मुताबिक थाना गजरौला क्षेत्र के गांव निवासी युवक की शादी दूसरे गांव में तय हुई है। जिस युवती से युवक की शादी हुई है। उस युवती ने एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो उसी गांव की महिला प्रधान की है, जिसमें युवक की मंगेतर को महिला प्रधान फोन पर धमकाने का प्रयास कर रही है।
तुम्हें बता देंगे हम कौन हैं
वायरल ऑडियो महिला कह रही है कि मेरा दस साल का प्यार है। तुम उस युवक से शादी नहीं करोगी। अगर तुमने शादी की तो हम तुम्हें बता देगें कि हम कौन हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद महिला प्रधान ने मामले की शिकायत थाना गजरौला में की है।
शिकायत में कहा गया है कि गांव के अंकित, तारक और सुप्रिया ने फर्जी ऑडियो बनाकर रूपये की मांग की। जब वह उक्त लोगों को रूपये नहीं दे सकी। तो उन लोगों ने उस ऑडियो को सोशल मीडिया वायरल कर दिया है। मामले की उक्त लोगों से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ऑडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की चर्चा
ऑडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं चल रही है। उक्त महिला का युवक के साथ संबंध होने का दावा भी किया जा रहा है। जैसे ही युवक की शादी हुई। उसके बाद महिला प्रधान बौखला गई और युवक की मंगेतर को फोन कर खरी खोटी सुनाई। जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।