पीलीभीत, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीएम पोषण योजना की समीक्षा के लिए बैठक गांधी सभागार में हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विकासखण्ड वार उपस्थिति की प्रगति जानी। स्कूलों में लक्ष्य के सापेक्ष कम उपस्थिति मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया जुलाई में छात्रों की उपस्थिति 52.6 प्रतिशत रही। इस पर डीएम प्रवीण कुमार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अध्यापकों के माध्यम से डोर-टू-डोर अभियान चलाया जाए और बच्चों के माता-पिता को जागरूक किया जाए। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों, एआरपी को निर्देश देते हुए कहा जिन विद्यालयों की उपस्थित कम हैं, वहां के अध्यापकों को नोटिस जारी करें।
उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालयों में बच्चों की 80 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, एआरपी मौजूद रहे।