उत्तर प्रदेश के कासगंज में छह दिन पूर्व महिला को उसके पति व ससुरालीजनों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जान बचाई और महिला को कोतवाली ले आई। मामले में उसकी मां ने पति सहित अन्या ससुरालीजन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पटियाली थाना क्षेत्र के जासमई गांव की है। थाना क्षेत्र के ही मझोला गांव निवासी मीरा देवी ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी मार्च 2019 में क्षेत्र के जासमई गांव निवासी घनश्याम के साथ हुई थी। उसका आरोप है कि शादी के बाद से ही बेटी का पति व उसके ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर के उसे प्रताड़ित करते थे।
कई बार महिला के मायके पक्ष ने उसके पति व अन्य ससुरालियों को समझने का प्रयास किया। लेकिन व उसे परेशान करते रहे। 11 अप्रैल की सुबह 8:00 बजे पति घनश्याम व अन्य ससुरालीजन ने महिला के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जलाने का प्रयास किया। बचाव को महिला ने स्वंय को कमरे में बंद कर लिया और अपनी जान बचाई।
मामले की सूचना किसी ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी । सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई महिला को कोतवाली ले आई। सूचना पर महिला के मायके पक्ष के लोग कोतवाली पहुंच गए। उसकी मां मीरा देवी ने आरोपियों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।