बदलापुर/ जौनपुर: देश में लगातार पत्रकारों की हो रही हत्या से पत्रकारों में रोष व्याप्त है।इसी क्रम में प्रेस क्लब तहसील इकाई बदलापुर के अध्यक्ष केदार नाथ सिंह की अध्यक्षता में मंडी के समीप कार्यालय पर एक आपातकालीनबैठक हुयी।बैठक में महामंत्री बी पुष्कर ने कहा कि प्रदेश में जंगल राज हो गया है। कानून का राज खत्म हो गया जिसके चलते अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है।समवेत स्वर में पत्रकारों ने इस कायरता पूर्ण कृत्य की भर्त्सना की और साथ ही शासन प्रशासन से मांगकीकिपत्रकार की हत्या करने वाले अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाय और पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराते हुए उचितमुवावजा दिया जायततपश्चात जनपद बलिया के फेफना निवासीइलेक्ट्रॉनिकमीडिया के पत्रकार रतन सिंह की गोली मार कर हत्या किए जाने पर दो मिनट का मौन रखकर मृतक के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी।निंदा प्रस्ताव बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल शर्मा महामंत्री बी पुष्कर मंत्री सुशील श्रीवास्तव उपाध्यक्ष अजय सिंह राकेश खरवार चन्दन निगम राजेश दुबे सुनील मिश्रा सहित कार्यालय प्रभारी विरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।