शमसाबाद : रमजान के पाक महीने में दुर्गा पूजा के मौके पर कन्या पूजन कर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ व बेटी संभालो का संकल्प लिया गया। कस्बा के मुस्लिम बाहुल्य मोहल्ला काजी टोला निवासी डा. कुंअर आसिफ अली खान ने अपनी पत्नी फरजाना बेगम के साथ मिलकर अपने आवास पर मोहल्ले की दो दर्जन से अधिक कन्याओं के पैर धोकर पूजन किया और उनको उपहार में कापी, पेन, बिस्किट व केला, बिस्कुट आदि खाद्य सामग्री भेंट की।डा. आसिफ अली खान ने कहा कि वह भारतीय परंपराओं के वाहक हैं। उन्होंने पूजा करने का तरीका बदला है, परंपराओं को नहीं। कन्या पूजन उनकी परंपरा का एक अंग है और इस्लाम की मान्यता भी उसके लिए आग्रह करती है। उन्होंने इस्लाम के आदेश और अपनी परंपराओं को मानते हुए कन्या पूजन किया है। इस्लाम की मान्यता है कि बेटी व मां के पैरों में जन्नत है। बेटी को संभालना बहुत पुण्य का कार्य है। वह संकल्प लेते हैं कि प्रत्येक वर्ष में दो बार कन्या पूजन करके अपने संकल्प को सिद्ध करेंगे। इसी के साथ बेटी की रक्षा, बेटी के जीवन और स्वावलंबन की सुरक्षा का संकल्प लेते हैं। डा. आसिफ अली मूल रूप से जनपद अलीगढ़ के रहने वाले हैं। वह यहां विगत काफी समय से रह रहे हैं और मोहल्ले में ही क्लिनिक चलाते हैं।
सवांददाता : सम्राट शाक्य