पीलीभीत में जलस्तर कम होते ही बेकाबू हुआ कटान, साढ़े तीन एकड़ जमीन शारदा नदी में समाई

पूरनपुर में जलस्तर कम होते ही शारदा नदी का कटान बेकाबू हो गया है। शुक्रवार को तीन किसानों की साढ़े तीन एकड़ गन्ने की फसल नदी में समा गई। नदी तेजी से कटान करती हुई आबादी की ओर बढ़ रही है। गांव से महज 250 मीटर दूर रह जाने से लोग भयभीत हैं। कटान न थमा तो चंदिया हजारा के अलावा राहुलनगर, खिरकिया बरगदिया को भी खतरा पैदा हो जाएगा।

मंगलवार को बनबसा बैराज से शारदा नदी में डेढ़ लाख क्यूसेक पानी पास होने से नदी उफना गई थी। चंदिया हजारा के 25 घरों में बाढ़ का पानी घुस गया था। बुधवार रात से जलस्तर कम होना शुरू हुआ तो बृहस्पतिवार को नदी तेजी से कटान करने लगी। शुक्रवार को भी कटान की गति तेज रही। नदी ने तपन हलधर की डेढ़ एकड़, शंभू सरकार और प्रेम मंडल की एक-एक एकड़ गन्ने की फसल लील ली।

तपन हलधर का अब तक साढ़े चार एकड़, शंभू सरकार और प्रेम मंडल की दो-दो एकड़ गन्ना की फसल नदी में समा चुकी है। कटान न थमने से गांव के लोगों में खलबली मची हुई है। कटान शीघ्र न रुकने पर लोग गांव के अलावा गांव राहुलनगर, खिरकिया बरगदिया में भी कटान शुरू होने की आशंका व्यक्त करने लगे है।