पीलीभीत में एआरटीओ ने वाहन चेकिंग कर वसूला 1.92 लाख का जुर्माना

पीलीभीत-पूरनपुर नेशनल हाईवे पर एआरटीओ ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ओवरलोड वाहन, बिना रिफ्लेक्टर संचालित वाहनों व अन्य वाहनों के मानकों के विपरीत पाए जाने पर लगभग 1.92 लाख रुपये का जुर्माना वसूला।

रविवार को एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने पीलीभीत-पूरनपुर नेशनल हाईवे पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान तीन माल वाहन, जिनमें क्षमता से अधिक रेता, बजरी लदा था, सीज कर दिए गए। तीनों वाहनों पर अलग-अलग 65 हजार, 38 हजार और 46 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। चेकिंग के दौरान लुधियाना से बहराइच जा रही एक बस में क्षमता से अधिक सवारियां मिलीं। इसके अलावा बस की फिटनेस नहीं थी व टैक्स बकाया था। एआरटीओ ने प्रपत्रों को जब्त करते हुए बस का चालान कर दिया। इसके अलावा बिना परमिट के संचालित हो रहे टैंकर, ओवरहाइट भूसी का ट्रक जिस पर रिफलेक्टर भी नहीं लगा था, को पकड़ लिया। इन वाहनों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। सभी वाहनों से लगभग 1.92 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया।