पीलीभीत में शुक्रवार को जिला अस्पताल (मेडिकल कॉलेज) में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। दरअसल, जन्माष्टमी की छुट्टी के बाद शुक्रवार को ओपीडी खुली तो 1800 मरीज पहुंचे। इनमें 1400 नए और 400 पुराने थे। मरीजों को डॉक्टर को दिखाने और दवाई लेने के लिए दो से तीन घंटे तक लाइन में लगना पड़ा। मरीज खड़े-खड़े थक गए तो फर्श पर ही बैठ गए।
मेडिकल कॉलेज में रोजाना हजारों की ओपीडी हो रही है। मगर स्टाफ की कमी होने से मरीजों और तीमारदारों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना पर्चा काउंटर से लेकर दवा काउंटर और डॉक्टरों के कक्ष में मरीजों को घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। अमूमन शुक्रवार व शनिवार को भीड़ अपेक्षाकृत कम रहती है, लेकिन इन दिनों सप्ताह के आखिरी दिनों में भी बहुत मरीज आ रहे हैं।
शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में लगभग 14 सौ नए पर्चे बने तो वहीं पुराने भी लगभग 400 मरीज पहुंचे। इससे वहां मेडिकल स्टाफ समेत पहुंचने वाले मरीजों को खासी दिक्कतें हुईं। सारी व्यवस्थाएं ही ध्वस्त नजर आईं। दवा की लाइन में लगे मरीजों में आपस में ही नोकझोंक हुई। हाल यह था कि लाइन में लगे मरीज जब थक गए तो वे लाइन में ही बैठकर आगे बढ़ने लगे। उमस भरी गर्मी से उनका बुरा हाल हो रहा था।