पीलीभीत में निपुण लक्ष्य के कार्यों में मनमानी, सुधार न होने पर होगी कार्रवाई

पीलीभीत में निपुण लक्ष्य के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में नामांकित कक्षा एक, दो और तीन के छात्रों का आकलन करने में शिक्षकों की लापरवाही कम नहीं हो रही। राज्य स्तर पर हुई समीक्षा में जिले की स्थिति काफी खराब मिली है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी बीईओ को चिह्नित स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षामित्रों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं।

सरकार का बेसिक स्कूलों के छात्रों को शत प्रतिशत निपुण बनाने पर जोर है। ऐसे में स्थानीय स्तर पर भी अधिकारी पूरा प्रयास करते हैं। इन प्रयासों के बीच कुछ शिक्षकों की मनमानी से ऐसा नहीं हो पा रहा। इसको लेकर समीक्षा भी की जाती है। राज्य स्तर और जिला स्तर पर हुई समीक्षा में जिले के करीब 254 स्कूलों की प्रगति काफी खराब पाई गई थी।

यहां के शिक्षकों की ओर से विद्यालयों में नामांकित कक्षा एक, दो और तीन के छात्रों का आकलन नहीं किया था। इस पर शासन स्तर से कड़े निर्देश जारी किए गए थे। बीएसए अमित कुमार सिंह ने सभी खंड विकास अधिकारियों को संबंधित स्कूलों के शिक्षक और शिक्षामित्रों से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं। कहा गया है कि सुधार न होने पर कार्रवाई की जाए। बीएसए ने बताया कि निपुण के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी। इसको लेकर शिक्षकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।