मैनपुरी में एक्यूआई में हुआ सुधार, राहत के लिए अब भी इंतजार

मैनपुरी में लगातार खराब हो रही हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ है, लेकिन अब भी पूरी तरीके से लोगों को राहत नहीं मिली है। सुबह जहां स्मॉग का असर नजर आया तो वहीं लोगों को भी आंखों में जलन महसूस हुई। दोपहर बाद धूप निकली तो मौसम कुछ साफ हुआ। दिवाली पर पटाखों से होने वाले प्रदूषण से लोगों की परेशानी फिर से बढ़ सकती है।

पराली जलाने के साथ ही निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी सांसों पर भारी पड़ रही है। लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों 200 के पार पहुंचा एक्यूआई कुछ कम जरूर हुआ है, लेकिन पूर्ण रूप से राहत मिलना अभी बाकी है। बुधवार को मैनपुरी में एक्यूआई 172 रहा। सुबह के समय जहां स्मॉग नजर आया तो वहीं लोगों को आंखों में जलन का भी अहसास हुआ। अस्थमा के मरीजों की भी परेशानी इसके कारण कम नहीं हो रही है।

बुधवार को जिला अस्पताल 25 मरीज अस्थमा से पीड़ित पहुंचे। उन्हें ऑक्सीजन लगाने के बाद कुछ राहत मिली। जिला अस्पताल के चेस्ट फिजीशियन डॉ. धर्मेंद्र कुमार बताते हैं कि वर्तमान में प्रदूषण का स्तर अधिक है। ऐसे में अस्थमा से पीड़ित लोग घर से निकलने से बचें। साथ ही दवाओं का नियमित सेवन करें।