आँवला/बरेली – आँवला तहसील क्षेत्र में कलश यात्रा के दौरान सुंदर-सुंदर झांकियों को की गई प्रस्तुति

आँवला – आँवला तहसील क्षेत्र के गांव करूआताल में नौ दिवसीय कथा का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में गांव वालों के सहयोग से एक विशाल कलश यात्रा आसपास क्षेत्र के गांवों में पैदल चलकर निकाली गई जिसमें कलाकारों के द्वारा अति सुंदर सुंदर शिव शंकर गौरा पार्वती नंदी आदि झांकियों की प्रस्तुति की गई और कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया बही गांव की 51 कन्याओं ने कलश उठाया और 7 गांवों में पैदल चलकर अपने गांव में एक देवी स्थान पर कलश यात्रा समापन हुई बही रात्रि के समय में कथावाचक वीकेश शास्त्री मैनपुरी एेटा के द्वारा नौ दिवसीय कथा का आयोजन किया गया और भक्तों को कथा सुनाई जिसमें आसपास गांवों से भारी संख्या में रात्रि के समय श्रद्धालु कथा सुनने को पहुंचे बढ़ चढ़कर प्रसाद लिया जिसमें ,प्रेम ,कल्लु , पंकज , लालू, मुकेश , छोटेलाल, मोकमपाल, अरजुन, नंदकिशोर , धर्मेद , जगपाल, झंडु सिहं , आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा