आंँवलाः बरेली की तहसील आँंवला में सोमवार को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई यह यात्रा पिछले कुछ सालों से मोहल्ला ठाकुरद्वारा मंदिर से प्रारम्भ होकर पक्का कटरा, महाराजपुरम, स्टेटबैंक, भुर्जीटोला आदि स्थानों से होकर निकलती है। इस साल भी यह यात्रा पूरे हर्षोल्लास के साथ भक्तों ने निकाली, यात्रा के रथ में बंधी रस्सियों को भक्तजन अपने हाथो से खींचकर यात्रा को आगे ले जा रहे थे। इस यात्रा में नगर के जिम्मेदारों के अलावा एक हिन्दुवादी संगठन व सत्ताधारी दल के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
जहां एक ओर पौराणिक परम्पराओं व मान्यताओं का निर्वाहन करते हुए उडीसा प्रदेष के जगन्नाथपुरी में यह यात्रा कोरोना की समस्त गाइडलाइनों का अक्षरषः व सख्ती के साथ पालन करते हुए निकाली गई इस दौरान पूरे जगन्नाथपुरी क्षेत्र में कफर्यु लगा दिया गया ताकि कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए सैकडो साल पुरानी इस परम्परा का निर्वाहन किया जाए।
वहीं आंवला नगर में इस यात्रा में जमकर कोरोना गाइडलाइनों की धज्जियां उडाते हुए कोरोना नियमों की अवेहलना की गई। यात्रा में सामाजिक दूरी की तो बात ही छोड दीजिए अधिकांष लोग बिना मास्क के ही पूरी यात्रा में कोरोना को मुंह चिढाते मिले। इस दौरान यात्रा में वह लोग भी थे जो कोरोना को लेकर आमजन को बडे-बडे उपदेष तो देते फिरते है किन्तु यात्रा के दौरान जमकर सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइनों की खुलेआम धज्जियांँ उडा रहे थे। इस प्रकार के आयोजन यदि ऐसे ही होते रहे तो कोरोना की तीसरी लहर आने से कोई रोक नहीं सकता है।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा