आँवला – बरेली जनपद के आँवला तहसील ग्राम पंचायत सोना में प्राथमिक विद्यालय के तमाम छात्रों के रिजल्ट एक पकौड़ी वाले की दुकान पर मिले आखिर सवाल यह खड़ा होता है की सरकारी स्कूल के बच्चों के रिजल्ट भारी मात्रा में पकौड़ी वाले के पास से कहां आए कहां पकौड़ी वाले भाई साहब बच्चों के रिजल्ट पर ही पकौड़ी और समोसे रखकर लोगों को दे रहे हैं और रिजल्ट पर साफ-साफ लिखा हुआ है बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश तो कहीं ना कहीं प्राइमरी स्कूल के टीचर ने मनमानी की है वही बच्चों को रिजल्ट ना देकर उनका रिजल्ट रद्दी में बेच दिया है आखिर एक सवाल यह भी खड़ा होता है इतनी मात्रा में रिजल्ट वहां बेचे किसने कहीं ना कहीं इसमें शिक्षकों का काफी हाथ माना जाएगा कहीं ना कहीं इसमें शिक्षक अपनी मनमानी करते हुए नजर आ रहे हैं वही बच्चों को रिजल्ट ना देकर बच्चों के रिजल्ट रद्दी में बेच रहे हैं बच्चों के भविष्य के साथ यह शिक्षक कर रहे हैं खिलवाड़।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा