आँवला – भारत सरकार द्वारा संचालित स्त्री स्वाभिमान योजना के अंतर्गत ग्राम वराथानपुर में प्रधान रीता देवी एंव ग्रामीणों के सहयोग से किशोरियों को भारी मात्रा में सेनेटरी पैड्स का वितरण किया गया। उपलब्ध किशोरियों, ग्रामीणों को स्त्री स्वाभिमान यूनिट इंचार्ज शारीन अंसारी ने महिलाओं के कठिन दिनों में होने वाली कठिनाइयों, रख रखाव, साफ सफ़ाई एंव पैड्स के इस्तेमाल के वारे में विस्तृत जानकारी दी । यूनिट संचालक मंजीत श्रोत्रिय ने बताया कि यह यूनिट भारत सरकार द्वारा संचालित एंव कॉमन सर्विसेज सेन्टर (CSC) द्वारा आवंटित है,जिसका लक्ष्य ग्रामीण स्त्रियों को कम कीमत में बेहतरीन पैड्स उपलब्ध कराना व ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना है , बरेली जिले में इस प्रकृति की एकमात्र यूनिट ही अभी संचालित है। इस मौके पर,
प्रधान पति प्रकाश यादव, प्रवीण उपाध्याय, गजेन्द्र यादव (डीलर) वीरपाल (मास्टर साहब), छोटे लाल दिवाकर (जिला पंचायत सदस्य), शीलेन्द्र यादव, विनोद श्रोत्रिय, आशा देवी, सरोज देवी, लाभार्थियों में सुमन, काजल, निशा, मंजू, अंजली, नेहा, प्रीति, कमलेश सहित सैकड़ों की तादात में ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा