टीम ने रिश्वत के लिए फिनाफ्थलीन पाउडर लगे नोट पीड़िता को देकर लेखपाल को देने की योजना बनाई। लेखपाल ने करहल बाईपास पुल के पास पीड़ित को बुलाया। जैसे ही उसने नोट लेकर अपनी जेब में रखे, एंटी करप्शन टीम ने उसे पकड़ लिया। जांच के दौरान जब लेखपाल के हाथ केमिकल वाले पानी में डाले गए, तो उसके हाथ लाल हो गए। 10 हज़ार की रिश्वत लेते लेखपाल को किया गिरफ्तार
,लेखपाल अजय कुमार शाह को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा । लेखपाल ने रिपोर्ट लगाने के नाम से मांगी थी रिश्वत । लेखपाल के खिलाफ बरनाहल थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट । रिश्वत लेने वाले लेखपाल को साथ ले गई एंटी करप्शन टीम , लेखपाल अजय कुमार शाह तहसील करहल में तैनात है ।बरनाहल क्षेत्र के कसवा चौराहा के पास का मामला।
रिपोर्टर – अर्पित यादव