जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज की एक आवश्यक बैठक आर्य कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई

जिला अपराध निरोधक समिति प्रयागराज की एक आवश्यक बैठक आर्य कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य नवनियुक्त मानवाधिकार आयोग सदस्य न्यायमूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा का सम्मान एवं निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में मतदाता जागरूकता अभियान रहा। बैठक में आर्य कन्या शिक्षण संस्थान के प्रमुख पंकज जायसवाल एवं पूर्व कमिश्नर आर एस वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के द्वारा प्रतिनियुक्ति प्रभाकर त्रिपाठी जी के द्वारा उपस्थित समुदाय को मतदान करने हेतु एवं सभी 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के प्रति संबोधित किया गया। अंत में त्रिपाठी द्वारा सभी उपस्थित जन समुदाय को मतदाता जागरूकता हेतु एक संकल्प भी दिलाया गया। बैठक में अन्य सभी वक्ताओं ने सभी से मतदान में भाग लेने की अपील की। बैठक को संबोधित करते हुए सचिव संतोष श्रीवास्तव ने भविष्य में भी समिति द्वारा इसी प्रकार के कई कार्यक्रमों के आयोजन करने की जानकारी भी सभी को दी। बैठक का संचालन समिति के संगठन सचिव सतीश चंद्र मिश्र द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। बैठक में समिति के प्रदेश के अन्य जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने-अपने नगर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने का आश्वासन दिया। बैठक को सफल बनाने में लक्ष्मीकांत मिश्रा, शोएब आलम, कुलदीप धार .विशाल श्रीवास्तव .प्रशांत सिंह. सम सिंह चमन. संदीप सोनी .रोहित सिंह. दिग्विजय सिंह ,सुभाष चंद्र जायसवाल, प्रियंका पाराशर, प्रिया मिश्रा, कंचन चंद्रा ,आयुष जायसवाल आदि का विशेष योगदान रहा

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858