मैनपुरी में तैनात रहे सीओ के नाम पर ऑनलाइन ठगी को अंजाम देने की कोशिश ?

आज सुबह मैंने मैनपुरी में सीओ सिटी रहे अभय नारायण राय को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी,उन्होंने जिसको स्वीकार कर लिया थोड़ी देर बाद मैसेंजर पर सीओ साहब का मैसेज आया कि उनके सीआरपीएफ लखनऊ में एक संतोष नाम के मित्र हैं जो सेकंड हैंड फर्नीचर बेचना चाह रहे हैं उनका मेरे पास फोन आएगा अगर में लेने में इच्छुक हूँ तो उनसे बात कर लूं

तुरन्त ही संतोष नाम से मेरे पास फोन आया कि सेकंड हैंड फर्नीचर बेचना है,हमने कहा फोटो भेजिये, फोटो भेजने के बाद हमने कहा रुपये हम फर्नीचर डिलीवरी होने पर देंगे तो संतोष नाम के शख्स ने कहाकि 20 हजार रुपये पहले देने होंगे,हमने कहा हम सीओ साहब से कहलवा दें तो मना करने लगा

अभय नारायण राय जी इस समय ललितपुर में सीओ सिटी हैं उन्होंने कहाकि कई लोगों को इस जालसाज शख्स ने फोन किया है कोई भी रुपये न डाले और इसकी आईडी को ब्लॉक करने के लिये रिपोर्ट करें

रिपोटर – अर्पित यादव

Leave a Comment