बरेली-अन्नपुरक योजना से वंचित हैं आंवला की महिलाएं

आँवला/बरेली-:-उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अन्नपूरक बाल एवं किशोरी योजना के तहत ग्राम पंचायतों मे समूहों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा दाल,घी, दूध आदि के पैकेट बांटे जा रहे हैं इसी क्रम मे विकास खंण्ड मझगवां की ग्राम पंचायत अनिरूद्ध पुर की महिलाओं ने मंगलवार को तहसील दिवस अधिकारी आंवला को शिकायतीपत्र देकर बताया कि गांव अनिरूद्ध पुर मे 3 साल से 6साल तक के बच्चों के लिऐ सरकार द्वारा घी,दूध,दाल आदि वितरण के लिऐ आंगनबाड़ी केन्द्र पर आया है वह इसे वितरण करने से इंकार कर रहीं हैं कुछ बच्चों को दे दिया है लिस्ट मांगने पर इंकार कर रहीं हैं कह रही हैं घी,दूध आदि चीजें ऊपर से कम प्राप्त हुई हैं सभी ने मामले की जांच कर कार्यवाही की गुहार लगाई है इस मामले की जानकारी के लिएे विकास खंण्ड मझगवां की वाल विकास योजना अधिकारी राजकुमारी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया।
शिकायत करने वालो मे रूचि देवी,कमलेश, नीरज,विमलेश, रचना देवी,पुष्पा देवी, राजकुमारी, उदयवीर, जगदीश चन्द्र रहे
आपको बता दें पूर्व मे भी विकास खंण्ड मझगवां की ग्राम पंचायत राजपुर कला ,इस्माइलपुर आदि से योजना के तहत बांटे जा रही सामग्री मे अनियमितताओं की शिकायतें आयी हैं।