आँवला – आँवला विधायक धर्मपाल सिंह ने कहा कि भगवान की लीलाएँ आज समाज मे भाईचारा एवं ईमानदारी का संदेश देती है ।यह उदगार विधायक श्री सिंह ने आज यहां हरिबाबा धाम पर शुरू हुए सैट दिवसीय हरिबाबा महोत्सव में व्यक्त किए ।विधायक ने भगवान कृष्ण सुदामा की गहरी दोस्ती की मिसाल देते हुए कहा इन दोनों में इतना लगाव था कि भगवान राजा थे और सुदामा निरधन थे और बहुत परेशान होकर सुदामा जी एक दिन कृष्ण के दरबार पहुँच गए और उन्होंने कृष्ण से मिलने की इच्छा जताई तब द्वारपालों। ने उनकि हुलिया देखकर उनकी मजाक बनाकर अंदर नही जाने दिया । यह बात कृष्ण को पता चल गई । तब अपने दोस्त से मिलने पैदल ही दौड़ पड़े उन्हें सीना से लगा लिया । भगवान ने उसे गरीब निर्धन ना मानकर अपने दोस्त का दर्जा देकर अपने पास बिठाया । और उन्होने समाज को संदेश दिया कि आपस में प्यार से रहना चाहिए ।इस मौके पर विधायक ने आरती उतारकर रासलीला की शुरुआत की आज लीला में माखन चोरी लीला का शानदार वरण किया गया ।इस मौके पर सिरौली भाजपा मंडल अध्यक्ष यशु गुप्ता, सुधीश पांडेय, अतुल गुप्ता, अविनाश मौर्य उर्फ पूसा, पुनीत गुप्ता, आदि मौजूद रहे । यहां लीला कमेटी के प्रबंधक रविदत्त पांडेय अमित पांडेय ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि का आभार जताया ।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा