आँवला – मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठनों बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश बरेली व मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबन्धक समिति रामपुर के प्रतिनिधियों की एक बैठक राजेन्द्र नगर स्थित भटनागर कोचिंग में सम्पन्न हुई।
रामपुर समिति की ओर से पदाधिकारियों शिव प्रकाश तिवारी, माज़ नुसरत, मोहन लाल सैनी व राजेश कुमार शर्मा ने तथा बरेली समिति की ओर से जगदीश चन्द्र सक्सेना, पंकज कुमार सक्सेना, अभय भटनागर, प्रदीप कुमार गुप्ता व डा क़दीर अहमद ने भाग लिया।
दोनों समितियों द्वारा अभी तक स्कूल संचालकों के हितों में किये गये कार्यों की चर्चा की गयी तथा दोनों समितियों ने एक दूसरे के प्रभाव क्षेत्रों को समझा व सराहा।
अन्त में दोनों समितियों के एक दूसरे से सम्बद्ध होने का निर्णय लिया गया।
बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने कहा कि इस सम्बद्धता से स्कूल संचालकों के हितों की लड़ाई को बरेली – मुरादाबाद मण्लों में आशातीत बल मिलेगा।
जगदीश चन्द्र सक्सेना
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा